केपटाउन: डीन एल्गर की कप्तानी वाली युवाओं से सजी टीम ने विराट कोहली की भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर कर दिया. सेंचुरियन में धमाकेदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने वाली इंडिया टीम जोहान्सबर्ग और केपटाउन में अपना दबदबा बरकरार नहीं रख सकी. अफ्रीकी टीम जोहान्सबर्ग और केपटाउन में चौथी पारी में 240 और 212 रन के लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा करके सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.
जीत के बाद कप्तान एल्गर ने कहा, मैं इस प्रदर्शन से बहुत उत्साहित हूं. जीत की खुमारी उतरने में एक दो दिन लगेंगे. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और हम वापसी करने में सफल रहे.
-
South Africa win the final Test by 7 wickets and clinch the series 2-1.#SAvIND pic.twitter.com/r3pGCbbaTx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa win the final Test by 7 wickets and clinch the series 2-1.#SAvIND pic.twitter.com/r3pGCbbaTx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022South Africa win the final Test by 7 wickets and clinch the series 2-1.#SAvIND pic.twitter.com/r3pGCbbaTx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022
उन्होंने कहा, हमें इस बात का भरोसा था कि पिछड़ने के बाद भी हम सीरीज में वापसी कर सकते हैं. मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से पलटवार करने को कहा था. उन्होंने इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैं इससे बहुत खुश हूं. अपनी टीम के खिलाड़ियों को मुश्किल वक्त में उठ खड़े होने और डटे रहने की चुनौती दी. गेंदबाजों ने जिस प्रकार पूरी सीरीज में प्रदर्शन किया, वो काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें: 'केपटाउन का किला' न भेद पाने पर कोहली का छलका दर्द, बताई हार की वजह
कप्तान ने कहा, मैंने पहले मैच के बाद खिलाड़ियों को चुनौती दी थी. उन्होंने उसका बेहतरीन अंदाज में जवाब दिया. हमारी टीम में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इस तरह के वातावरण में उन्हें अनुभव मिल रहा है. हमारी टीम ने दिखाया कि बगैर किसी सुपरस्टार खिलाड़ी के हम एक टीम के रूप में कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर
बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में डीन एल्गर की कप्तानी पारी की बदौलत जीत हासिल करने में सफल रही थी. 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया और जीत के बीच वो बाधा बनकर खड़े हो गए और सीरीज में अपनी टीम की वापसी कराने में सफल रहे.