दुबई : आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) लीग के पिछले सीजन की अंकतालिक पर आखिरी में आने वाली टीम है. टीम के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में रन को पानी की तरह बहाया है. जितनी अच्छी टीम की बल्लेबाजी है, उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं है. इस टीम को डेथ ओवर्स काफी महंगे पड़े हैं.
आरसीबी 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल कर इस सीजन का आगाज करेगी. बीते सीजन में देखा गया है कि टीम का काउंटर अच्छा नहीं है. टीम के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल इस टीम के साथ छह सीजन से हैं. उनका कहना है कि दो बार की फाइनलिस्ट टीम आरसीबी ने अपनी सारी खामियों पर काम कर लिया है.
लेगस्पिनर चहल ने कहा, "हमने अपने डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए प्लान बना लिया है. हमारे पास डेल स्टेन, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस और उमेश यादव हैं. हम आखिरी ओवर्स में गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि हर कोई तैयार है और यूएई के विकेट्स पर स्पिनर्स को भी फायदा मिलेगा."
अपनी टीम के स्पिनर्स की बात करते हुए चहल ने कहा, "एडम जंपा शानदार लेगस्पिनर हैं जिनके पास बहुत अनुभव है. उन्होंने भारत में खेला है और यहां के विकेट भारत के विकेट जैसे ही हैं. उनका आना अपनी टीम को मजबूत बनाता है क्योंकि वे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर आ रहे हैं."
बिना फैंस के स्टेडियम में खेलने पर चहल ने कहा, "स्टेडियम में फैंस के न होने से काफी फर्क पड़ेगा. लेकिन ऐसा हालातों में हम कुछ और कर भी नहीं सकते. हालांकि हमको फर्स्ट क्लास मैचों में दर्शकों के बिना खेलने की आदत है."