ETV Bharat / sports

लॉकडाउन के समय में कोच बने थे युवराज सिंह, इन चार खिलाड़ियों को दी थी ट्रेनिंग - इंडियन प्रीमियम लीग

कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पंजाब के चार खिलाड़ियों (शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह) के लिए युवराज सिंह मसीहा बन गए थे. उन्होंने आईपीएल की तैयारी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने घर पर खाने खिलाने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी.

yuvraj singh
yuvraj singh
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:41 PM IST

हैदराबाद: कोविड-19 महामारी के कारण बीते छह से सात महीने आम जनता की तरह खेल जगत के सभी खिलाड़ियों के लिए भी काफी कठिन रहे. कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. बात अगर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की करे तो लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ऐसा काम किया जिससे सभी की नजरों में उनके लिए सम्मान और अधिक बढ़ गया.

yuvraj singh
युवराज सिंह और शुभमन गिल

दरअसल, लॉकडाउन के समय युवराज सिंह इंडियन प्रीमियम लीग में भाग लेने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी थी, सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं उन्होंने सभी को घर का बना खाना भी खिलाया था. युवी पंजाब की टीम के खिलाड़ियों के लिए मेंटर बनकर सामने आए थे. पूर्व भारतीय दिग्गज ने शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह को घर पर ट्रेनिंग दी थी. आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है.

आईपीएल में शुभमन गिल केकेआर, प्रभसिमरन सिंह किंग्स XI पंजाब, अनमोलप्रीत सिंह मुंबई इंडियंस जबकी अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. बतातें चलें की आईपीएल का आगाज पहले 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोविड-19 के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.

yuvraj singh
युवराज सिंह

धोनी की तरह इस खिलाड़ी को फिनिशर बनाना चाहता है ऑस्ट्रेलिया, कमिंस ने किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चारों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान युवराज घर का बना खाना भी देते थे, साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ मोहाली के मैदान पर भी समय बिताया. खबर के अनुसार युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के साथ काम किया. ट्रेनिंग में युवराज सिंह के साथ समय बीताने वाले प्रभसिमरन सिंह ने कहा, ''युवी ने इस दौरान उनके साथ क्रिकेट भी खेली और हमें भिन्न-भिन्न परिस्थितियां समझाकर उसी के अनुरूप खेलने के लिए प्रेरित किया. जब हम वैसा नहीं कर पाते थे तो वह खुद हमें ऐसा करके दिखाते थे.''

हैदराबाद: कोविड-19 महामारी के कारण बीते छह से सात महीने आम जनता की तरह खेल जगत के सभी खिलाड़ियों के लिए भी काफी कठिन रहे. कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. बात अगर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की करे तो लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ऐसा काम किया जिससे सभी की नजरों में उनके लिए सम्मान और अधिक बढ़ गया.

yuvraj singh
युवराज सिंह और शुभमन गिल

दरअसल, लॉकडाउन के समय युवराज सिंह इंडियन प्रीमियम लीग में भाग लेने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी थी, सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं उन्होंने सभी को घर का बना खाना भी खिलाया था. युवी पंजाब की टीम के खिलाड़ियों के लिए मेंटर बनकर सामने आए थे. पूर्व भारतीय दिग्गज ने शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह को घर पर ट्रेनिंग दी थी. आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है.

आईपीएल में शुभमन गिल केकेआर, प्रभसिमरन सिंह किंग्स XI पंजाब, अनमोलप्रीत सिंह मुंबई इंडियंस जबकी अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. बतातें चलें की आईपीएल का आगाज पहले 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोविड-19 के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.

yuvraj singh
युवराज सिंह

धोनी की तरह इस खिलाड़ी को फिनिशर बनाना चाहता है ऑस्ट्रेलिया, कमिंस ने किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चारों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान युवराज घर का बना खाना भी देते थे, साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ मोहाली के मैदान पर भी समय बिताया. खबर के अनुसार युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के साथ काम किया. ट्रेनिंग में युवराज सिंह के साथ समय बीताने वाले प्रभसिमरन सिंह ने कहा, ''युवी ने इस दौरान उनके साथ क्रिकेट भी खेली और हमें भिन्न-भिन्न परिस्थितियां समझाकर उसी के अनुरूप खेलने के लिए प्रेरित किया. जब हम वैसा नहीं कर पाते थे तो वह खुद हमें ऐसा करके दिखाते थे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.