ETV Bharat / sports

जब हम मैदान पर गए तो विराट भाई ने नई गेंद लेकर कहा 'मियां तैयार हो जाओ': सिराज - Virat kohli news

सिराज ने मैच के बाद कहा, "मैं मेरे प्रदर्शन के लिए सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. इसके बाद विराट का शुक्रिया जिन्होंने मुझे नई गेंद दी. मैं नई गेंद से काफी अभ्यास कर रहा था. हमने इस बात की योजना नहीं बनाई थी की मैं नई गेंद डालूंगा, लेकिन जब हम मैदान पर गए तो विराट भाई ने कहा 'मियां रेडी हो जाओ'."

when we reached the ground Virat bhai said, get ready says Mohmmad Siraj
when we reached the ground Virat bhai said, get ready says Mohmmad Siraj
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:00 AM IST

अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेख जाएद स्टेडियम में IPL-13 का सबसे कम स्कोर बनाया और इसमें सबसे बड़ा हाथ रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा जिन्होंने कोलकाता को शुरुआती झटके दिए. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन बनाए. बैंगलोर ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

सिराज ने 4 ओवरों में 8 रन दिए और तीन विकेट निकाले. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

देखिए वीडियो

सिराज ने मैच के बाद कहा, "मैं मेरे प्रदर्शन के लिए सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. इसके बाद विराट का शुक्रिया जिन्होंने मुझे नई गेंद दी. मैं नई गेंद से काफी अभ्यास कर रहा था. हमने इस बात की योजना नहीं बनाई थी की मैं नई गेंद डालूंगा, लेकिन जब हम मैदान पर गए तो विराट भाई ने कहा 'मियां रेड्डी हो जाओ'."

सिराज ने पहले राहुल त्रिपाठी (1) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर नीतीश राणा को बोल्ड कर दिया.

राणा को जिस गेंद पर सिराज ने आउट किया वो उनकी पंसदीदा गेंद रही.

उन्होंने कहा, "राणा को जो गेंद फेंकी थी वो शानदार थी. उसे मैंने अच्छे से फेंका था, ठीक उसी तरह से जिस तरह से मैंने प्लान किया था."

त्रिपाठी और राणा के अलावा सिराज ने टॉम बेंटन का विकेट लिया.

अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेख जाएद स्टेडियम में IPL-13 का सबसे कम स्कोर बनाया और इसमें सबसे बड़ा हाथ रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा जिन्होंने कोलकाता को शुरुआती झटके दिए. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन बनाए. बैंगलोर ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

सिराज ने 4 ओवरों में 8 रन दिए और तीन विकेट निकाले. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

देखिए वीडियो

सिराज ने मैच के बाद कहा, "मैं मेरे प्रदर्शन के लिए सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. इसके बाद विराट का शुक्रिया जिन्होंने मुझे नई गेंद दी. मैं नई गेंद से काफी अभ्यास कर रहा था. हमने इस बात की योजना नहीं बनाई थी की मैं नई गेंद डालूंगा, लेकिन जब हम मैदान पर गए तो विराट भाई ने कहा 'मियां रेड्डी हो जाओ'."

सिराज ने पहले राहुल त्रिपाठी (1) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर नीतीश राणा को बोल्ड कर दिया.

राणा को जिस गेंद पर सिराज ने आउट किया वो उनकी पंसदीदा गेंद रही.

उन्होंने कहा, "राणा को जो गेंद फेंकी थी वो शानदार थी. उसे मैंने अच्छे से फेंका था, ठीक उसी तरह से जिस तरह से मैंने प्लान किया था."

त्रिपाठी और राणा के अलावा सिराज ने टॉम बेंटन का विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.