लीड्स : वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. क्रिस गेल एक बार फिर नाकाम रहे और 7 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद शाई होप और इविन लुईस ने बड़ी साझेदारी की. टीम के 109 के स्कोर पर लुईस 78 गेंद में 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
अफगानिस्तान की ओर से दौलत जादरान और राशिद खान ने 1-1 विकेट झटका.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के लीग चरण के अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है और उनका यह आखिरी मैच है.
अफगानिस्तान ने हामिद हसन और हसममुल्लाह शाहिदी के स्थान पर दौलत जादरान और सईद शिरजाद को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वेस्टइंडीज ने सुनील एम्ब्रिस की जगह एविन लुइस और शेनन गेब्रियल की जगह केमार रोच को खिलाया है.
वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता है. उसने पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मात दी थी लेकिन इसके बाद उसे जीत नसीब नहीं हुई. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वो जीत की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन अपनी गलतियों के कारण वो जीत से दूर रही.
टीमें :
अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, दौलत जादरान ,असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, सईद शिरजाद, मुजीब उर रहमान
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस.