मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के विकेटेकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज शेन डाउरिच ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला को लेकर कहा कि उनकी टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और प्रतिद्वंद्वी टीम के जोफ्रा आर्चर से किसी गेंदबाज की अदला-बदली नहीं करना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज के लिए 31 टेस्ट में 1444 रन बनाने वाले डाउरिच ने कहा, "अगर आप देखेंगे तो हमारे मुख्य चार तेज गेंदबाजों शैनन (गेब्रियल), केमार (रोच), जेसन (होल्डर) और अल्जारी (जोसेफ) के कौशल बिल्कुल अलग-अलग है."
उन्होंने कहा, "केमार सबसे कौशल वाले गेंदबाज है, उनकी लाइन-लेंथ सटीक है और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता रखते हैं. शैनन और अल्जारी की गति थोड़ा अधिक है जबकि जैसन 10 गेंद को अलग-अलग जगह टप्पा दिला सकेंगे."
डाउरिच ने बारबडोस में जन्में आर्चर अद्भुत प्रतिभा करार देते हुए कहा कि वे अपनी की गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त है उन्होंने कहा, "मैं जोफ्रा को अच्छी तरह से जानता हूं, वह एक अद्भुत प्रतिभा है और मैं चाहता हूं कि वह इस श्रृंखला में अच्छा करें. लेकिन यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली श्रृंखला है."
आर्चर की अदला - बदली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर को कैसे आगे बढ़ना है उसने फैसला कर लिया है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
बता दें कि श्रृंखला का पहला टेस्ट 8 जुलाई से हैंपशायर के एजियास बाउल में खेला जाएगा और बाकी दो टेस्ट लंकाशायर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होंगे, जहां स्टेडियम में ही होटल मौजूद हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड 16 से 20 जून और फिर 24 से 28 जून तक दो टेस्ट की मेजबानी करेगा.
खिलाड़ी और कोच मैदान और इसके साथ जुड़े होटल में आठ जुलाई को शुरू होने वाले पहले टेस्ट तक जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में रहेंगे, तैयारी और ट्रेनिंग करेंगे. इस बीच कोरोना वायरस महामारी के कारण खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा.
एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच होगा जिसके बाद पहले टेस्ट की टीम की घोषणा की जाएगी.