मैनचेस्टर: आईसीसी के ट्विटर अकॉउट पर जारी किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा की.
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को शाबाशी देते हुए कहा कि रोहित वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मे से एक है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाए हैं.
रोहित इस विश्व में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शतक जड़कर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के 2015 में बनाए गए चार शतक के रिकार्ड को तोड़ा था.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मे से एक है चाहे वे प्रतियोगिता में रन बनाए या नहीं. सिर्फ एक साल में उनके रिकॉर्ड को देखें, वनडे में 3 दोहरे शतक, ऐसा पहले किसी ने नहीं किया.
शास्त्री ने विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों की भी प्रशंसा की. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की प्रशंसा की, जहां उन्होंने हैट्रिक ली थी.
-
🇮🇳 coach @RaviShastriOfc reviews the team's #CWC19 journey so far, and speaks of the mindset ahead of the semi-final against 🇳🇿 pic.twitter.com/fuYdszuVvo
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇮🇳 coach @RaviShastriOfc reviews the team's #CWC19 journey so far, and speaks of the mindset ahead of the semi-final against 🇳🇿 pic.twitter.com/fuYdszuVvo
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019🇮🇳 coach @RaviShastriOfc reviews the team's #CWC19 journey so far, and speaks of the mindset ahead of the semi-final against 🇳🇿 pic.twitter.com/fuYdszuVvo
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
शास्त्री ने ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की और कहा कि वे एक ऐसा बल्लेबाज है जो वक्त पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकता है और 10 ओवर भी डाल सकता हैं.
उन्होंने अंत में कहा कि हमारा काम एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में और बेहतर प्रदर्शन करना है.