बेंगलुरु: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. सीरीज का पहला टी20 मैट बारिश की भेंट चढ़ गया था.
भारतीय टीम ने तीसरे मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक बदलाव किया गया है. मेहमान टीम ने एनरिक नोर्टजे की जगह ब्यूरेन हेंड्रिक्स को अंतिम-11 में मौका दिया है.
प्लेइंग XI-
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, तेंबा बावुमा, वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, फॉरटुइन.