ETV Bharat / sports

IPL के आयोजन को लेकर क्या बोले विजय शंकर?

विजय शंकर ने कहा है कि अभी किसी भी चीज पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हम बस भगवान से मना सकते हैं और इंतजार कर सकते हैं.

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 3:11 PM IST

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. वे इसे लेकर काफी निराश हैं. उन्होंने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देख कर चीजें काफी मुश्किल नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था लेकिन कोरोनावायरस के चलतेआईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इतना ही नहीं फिर 24 मार्च की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, ऐसे में अब 15 अप्रैल को भी आईपीएल शुरू होना भी मुश्किल है.

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के करीब 185 देशों में अभी तक 5,00,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 21,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

विजय शंकर
विजय शंकर

शंकर ने कहा कि इस बीच फ्रेंचाइजी टीम से उनकी किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा,”कोई मेसेज या कोई बात नहीं हुई है. अभी मौजूदा हालात में चीजें सही नहीं लग रही हैं. अभी किसी भी चीज पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हम बस भगवान से मना सकते हैं और इंतजार कर सकते हैं.”

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा,”मैं घर पर बैठा हूं और कुछ भी नहीं कर रहा हूं. मैं इस समय आईपीएल या क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण से काफी भयावह स्थिति बन गई है.”

यह भी पढ़ें- कोरोनो से लड़ने के लिए 1 महीने की सैलरी देंगी हिमा दास

उन्होंनेआगे कहा,”इटली में लोगों की हालत और दुनिया के बाकी हिस्सों में लोगों की जो हालत है वो काफी निराशाजनक है. अभी बस मैं घर पर रहकर सेफ्टी के बारे में सोच रहा हूं. मैं वो कर रहा हूं जो घर पर करना कंफर्ट हो.”

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. वे इसे लेकर काफी निराश हैं. उन्होंने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देख कर चीजें काफी मुश्किल नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था लेकिन कोरोनावायरस के चलतेआईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इतना ही नहीं फिर 24 मार्च की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, ऐसे में अब 15 अप्रैल को भी आईपीएल शुरू होना भी मुश्किल है.

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के करीब 185 देशों में अभी तक 5,00,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 21,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

विजय शंकर
विजय शंकर

शंकर ने कहा कि इस बीच फ्रेंचाइजी टीम से उनकी किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा,”कोई मेसेज या कोई बात नहीं हुई है. अभी मौजूदा हालात में चीजें सही नहीं लग रही हैं. अभी किसी भी चीज पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हम बस भगवान से मना सकते हैं और इंतजार कर सकते हैं.”

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा,”मैं घर पर बैठा हूं और कुछ भी नहीं कर रहा हूं. मैं इस समय आईपीएल या क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण से काफी भयावह स्थिति बन गई है.”

यह भी पढ़ें- कोरोनो से लड़ने के लिए 1 महीने की सैलरी देंगी हिमा दास

उन्होंनेआगे कहा,”इटली में लोगों की हालत और दुनिया के बाकी हिस्सों में लोगों की जो हालत है वो काफी निराशाजनक है. अभी बस मैं घर पर रहकर सेफ्टी के बारे में सोच रहा हूं. मैं वो कर रहा हूं जो घर पर करना कंफर्ट हो.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.