दुबई: IPL 2020 में एक आखिरी बार फाइनल में एक दूसरे का सामना करने उतरी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉस हुआ. जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वहीं मुंबई को गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.
बता दें कि ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "सच कहूं तो मैं अधर में था इसलिए टॉस हारने में कोई बुराई नहीं लग रही है. ये अच्छी पिच है. हमारी टीम में एक बदलाव है राहुल चाहर की जगह जयंत यादव टीम का हिस्सा होंगे."
![Toss report: Mi vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9502906_thu.jpg)
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक IPL के चार टाइटल अपने नाम किए हैं वहीं दिल्ली एक भी बार टाइटल जीतने में नाकामयाब रही है.
हालांकि दिल्ली का ये पहला आईपीएल फाइनल भी है.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स: मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), शिम्रोन हेटमीर, ऋषभ पंत (w), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, प्रवीण दुबे, एनरिच नॉर्खिया