हैदराबाद : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी ने आईपीएल 2020 की अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. इस टीम में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का शामिल नहीं किया है. बेहतरीन सीजन के बावजूद उन्होंने देवदत्त पडिकल को भी शामिल नहीं किया है.
पडिकल ने 15 मैचों में 463 रन बनाए हैं. मूडी ने अपनी टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन को शामिल किया है. ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
फिर उन्होंने नंबर 3 के लिए विराट कोहली की जगह पर सूर्यकुमार यादव को लिया है, उन्होंने 15 मैचों में 461 रन बनाए हैं. इनके अलावा उन्होंने एबी डिविलियर्स, ईशान किशन, राशिद खान और युजवेंद्र चहल को लिया है.
राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया को भी इसमें शामिल किया है. वे शानदार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 42.50 की एवरेज से 255 रन बनाए हैं. साथ ही 7.08 की इकॉनोमी के साथ 10 विकेट्स भी लिए हैं.
तेज गेंदबाजी में उन्होंने मुंबई के ट्रेंट बोल्ट को नहीं लिया जिन्होंने 22 विकेट लिए. इनके अलावा जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा को भी चुना है. रबाडा के नाम 29 विकेट्स हैं और पर्पल कैप भी उनके पास ही है.
टॉम मूडी की प्लेइंग 11-
1) शिखर धवनॉ
2) केएल राहुल
3) सूर्यकुमार यादव
4) एबी डिविलियर्स
5) ईशान किशन
6) राहुल तेवतिया
7) राशिद खान
8) जोफ्रा आर्चर
9) कगिसो रबाडा
10) युजवेंद्र चहल
11) जसप्रीत बुमराह
इनमें से सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया ने अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.