हैदराबाद: बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा की जगह राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया. मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पांच साल से अधिक समय तक बांग्लादेश का नेतृत्व किया है.
![tamim iqbal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6344954_thumb.jpg)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल ने कहा, ‘‘बोर्ड ने सर्वसम्मति से तमीम इकबाल को एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना है.’’
तमीम इससे पहले पिछले साल जुलाई में मुर्तजा के चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में टीम की कमान संभाल चुके थे. पूर्ण रूप से एकदिवसीय कप्तान नियुक्त होने के बाद उनकी पहली परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ एक अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में होगी.
![tamim iqbal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6344954_th.jpg)
मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 219 वनडे और 54 टी20 मैच खेले. वो मुख्य तौर पर बतौर गेंदबाज खेले. टेस्ट में उनके 78, वनडे में 269 और टी20 में 42 विकेट हैं.
मशरफे ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने इतने लंब समय तक मुझ पर भरोसा दिखाया.' उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा. '36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वो बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं पर भारत में 2023 विश्व कप से पहले टीम में नए खिलाड़ियों को लाने का दबाव है.
![tamim iqbal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6344954_ty.jpg)
बीते 6 मार्च को जिम्बाब्वे के खिलाफ लिटन दास (176) और तमीम इकबाल (128*) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने तीसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 123 रन से हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.
![tamim](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6344954_thum.jpg)
अब तमीम के पास पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में अपने आपको एक बेहतर कप्तान सबित करने की होगी.