ETV Bharat / sports

स्टेन ने अपने हेयर स्टाइल वाले बयान पर कमेंटेटर डूल को लताड़ा - Quetta Gladiators

कमेंटेटर साइमन डूल की ओर से उनके हेयर स्टाइल को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टिवटर पर कहा है कि अगर आपका काम खेल के बारे में बात करना है, तो वह करें.

स्टेन
स्टेन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 6:31 PM IST

लाहौर: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कमेंटेटर साइमन डूल के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें कमेंटेटर ने स्टेन के हेयर स्टाइल को लेकर टिप्पणी की थी.

स्टेन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं. स्टेन ने मेकओवर किया और लम्बे बालों के साथ नई हेयर स्टाइल अपनाई है. उनके इस हेयर स्टाइल पर कमेंटेटर डूल ने टिप्पणी करते हुए कि उनके बाल बीच जीवन का संकट है.

भारत में होने वाले एशिया कप और टी20 विश्व कप के आयोजन पर मंडराया खतरा, PCB प्रमुख ने दी चेतावनी

  • If your job is to talk about the game, then do that.
    But if you use that airtime to abuse anyone for their weight, sexual choices, ethnic backgrounds, lifestyle etc or even hairstyles, then im afraid I have no time for you as a human.
    You and anyone else like that to be fair.

    — Dale Steyn (@DaleSteyn62) February 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टेन ने टिवटर पर कहा, "अगर आपका काम खेल के बारे में बात करना है, तो वह करें, लेकिन अगर आप किसी के वजन, सेक्सुअल इंटरेस्ट, लाइफ स्टाइल यहां तक कि हेयर स्टाइल पर कमेंट करते हैं तो मेरे पास आपकी बातों के लिए एक इंसान के तौर पर समय नहीं है."

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ यही कह सकता हूं. पिछले मैच में शानदार समय रहा और दर्शकों के सामने खेलना शानदार रहा. उस हिसाब से क्रिकेट काफी बेहतर है. हम पराजित हुए लेकिन उम्मीद है कि फिर से एकजुटता दिखाई देगी."

लाहौर: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कमेंटेटर साइमन डूल के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें कमेंटेटर ने स्टेन के हेयर स्टाइल को लेकर टिप्पणी की थी.

स्टेन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं. स्टेन ने मेकओवर किया और लम्बे बालों के साथ नई हेयर स्टाइल अपनाई है. उनके इस हेयर स्टाइल पर कमेंटेटर डूल ने टिप्पणी करते हुए कि उनके बाल बीच जीवन का संकट है.

भारत में होने वाले एशिया कप और टी20 विश्व कप के आयोजन पर मंडराया खतरा, PCB प्रमुख ने दी चेतावनी

  • If your job is to talk about the game, then do that.
    But if you use that airtime to abuse anyone for their weight, sexual choices, ethnic backgrounds, lifestyle etc or even hairstyles, then im afraid I have no time for you as a human.
    You and anyone else like that to be fair.

    — Dale Steyn (@DaleSteyn62) February 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टेन ने टिवटर पर कहा, "अगर आपका काम खेल के बारे में बात करना है, तो वह करें, लेकिन अगर आप किसी के वजन, सेक्सुअल इंटरेस्ट, लाइफ स्टाइल यहां तक कि हेयर स्टाइल पर कमेंट करते हैं तो मेरे पास आपकी बातों के लिए एक इंसान के तौर पर समय नहीं है."

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ यही कह सकता हूं. पिछले मैच में शानदार समय रहा और दर्शकों के सामने खेलना शानदार रहा. उस हिसाब से क्रिकेट काफी बेहतर है. हम पराजित हुए लेकिन उम्मीद है कि फिर से एकजुटता दिखाई देगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.