ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई विकेटकीपर ने किया पाकिस्तानी पत्रकार को ट्रोल, गलत नाम लिया तो दिया ऐसा जवाब - निरोशन डिकवेला

श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को प्रेसवार्ता के दौरान ट्रोल कर दिया. पत्रकार उनको बार-बार डी सिल्वा कह कर बुला रहा था.

niroshan dickwella
niroshan dickwella
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:51 PM IST

रावलपिंडी : श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को तब ट्रोल किया जब वो बार-बार उनको डी सिल्वा के नाम से बुला रहा था. जर्नलिस्ट को लगा कि वे धनंन्जय डी सिल्वा हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन के बाद ऐसा हुआ था.

जब पत्रकार अपना पहला सवाल पूछने जा रहा था तभी डिकवेला ने कहा,"दरअसल मैं डिकवेला हूं. डी सिल्वा नहीं हूं मैं." लेकिन जर्नलिस्ट ने वही गलती फिर दोहराई, उन्होंने पूछा,"आपने इन कंडीशंस के बावजूद पिच पर बहुत अच्छा खेला. इस पिच पर आप सेंचुरी मारने की सोच रहे हैं?" लेकिन उन्होंने मुस्कुरा कर बता दिया कि वे जिसे समझ रहे हैं वो खिलाड़ी वे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- PICS: बहन की शादी में दिखा सानिया का जलवा, अपने जीजा का यूं किया स्वागत

डिकवेला ने कहा,"आपका मतलब है मैं? मैं डिकवेला हूं डी सिल्वा नहीं. मैं आउट हो गया था. मैं पेवेलियन में हूं. शायद दूसरी पारी में रन बनाऊं."

रावलपिंडी : श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को तब ट्रोल किया जब वो बार-बार उनको डी सिल्वा के नाम से बुला रहा था. जर्नलिस्ट को लगा कि वे धनंन्जय डी सिल्वा हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन के बाद ऐसा हुआ था.

जब पत्रकार अपना पहला सवाल पूछने जा रहा था तभी डिकवेला ने कहा,"दरअसल मैं डिकवेला हूं. डी सिल्वा नहीं हूं मैं." लेकिन जर्नलिस्ट ने वही गलती फिर दोहराई, उन्होंने पूछा,"आपने इन कंडीशंस के बावजूद पिच पर बहुत अच्छा खेला. इस पिच पर आप सेंचुरी मारने की सोच रहे हैं?" लेकिन उन्होंने मुस्कुरा कर बता दिया कि वे जिसे समझ रहे हैं वो खिलाड़ी वे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- PICS: बहन की शादी में दिखा सानिया का जलवा, अपने जीजा का यूं किया स्वागत

डिकवेला ने कहा,"आपका मतलब है मैं? मैं डिकवेला हूं डी सिल्वा नहीं. मैं आउट हो गया था. मैं पेवेलियन में हूं. शायद दूसरी पारी में रन बनाऊं."

Intro:Body:

श्रीलंकाई विकेटकीपर ने किया पाकिस्तानी पत्रकार को ट्रोल, गलत नाम लिया तो दिया ऐसा जवाब

श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को प्रेसवार्ता के दौरान ट्रोल कर दिया. पत्रकार उनको बार-बार डी सिल्वा कह कर बुला रहा था.



रावलपिंडी : श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को तब ट्रोल किया जब वो बार-बार उनको डी सिल्वा के नाम से बुला रहा था. जर्नलिस्ट को लगा कि वे धनंन्जय डी सिल्वा हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन के बाद ऐसा हुआ था.

जब पत्रकार अपना पहला सवाल पूछने जा रहा था तभी डिकवेला ने कहा,"दरअसल मैं डिकवेला हूं. डी सिल्वा नहीं हूं मैं." लेकिन जर्नलिस्ट ने वही गलती फिर दोहराई, उन्होंने पूछा,"आपने इन कंडीशंस के बावजूद पिच पर बहुत अच्छा खेला. इस पिच पर आप सेंचुरी मारने की सोच रहे हैं?" लेकिन उन्होंने मुस्कुरा कर बता दिया कि वे जिसे समझ रहे हैं वो खिलाड़ी वे नहीं हैं.

डिकवेला ने कहा,"आपका मतलब है मैं? मैं डिकवेला हूं डी सिल्वा नहीं. मैं आउट हो गया था. मैं पेवेलियन में हूं. शायद दूसरी पारी में रन बनाऊं."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.