ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट हुआ ड्रॉ, इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज - Southampton

इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत कर इतिहास रच दिया है. ये इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद टेस्ट सीरीज की जीत है.

साउथैम्पटन टेस्ट
साउथैम्पटन टेस्ट
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 11:53 PM IST

साउथैम्पटन: एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इसी के साथ मेजबान टीम ने ये सीरीज 1-0 से जीत ली है. जीत की ओर बढ़ रही मेजबान टीम इंग्लैंड के मनसूबे में मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को लगातार हो रही बारिश ने पानी फेर दिया.

आखिरी दिन मंगलवार को पहला सत्र बारिश के कारण संभव नहीं हो सका और अंपायरों ने समय होता देख भोजनकाल की घोषणा कर दी. इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

लंच के बाद आते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. अभी तक सिर्फ स्पिनरों ने ही टेस्ट में 600 का आंकड़ा छुआ था.

एंडरसन ने एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर ये मुकाम हासिल किया था. एंडरसन ने अजहर को पहली स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच कराया.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में फॉलोऑन में चार विकेट खोकर 184 रन बनाए. बाबर आजम 63 रन और फवाद आलम शून्य पर नाबाद पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 583 रनों पर घोषित कर दी थी. फिर जेम्स एंडरसन के पांच विकेट के दम पर पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड ने फिर पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था.

दूसरी पारी में दो विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए, तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट और जो रूट ने भी एक विकेट चटकाया था.

साउथैम्पटन: एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इसी के साथ मेजबान टीम ने ये सीरीज 1-0 से जीत ली है. जीत की ओर बढ़ रही मेजबान टीम इंग्लैंड के मनसूबे में मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को लगातार हो रही बारिश ने पानी फेर दिया.

आखिरी दिन मंगलवार को पहला सत्र बारिश के कारण संभव नहीं हो सका और अंपायरों ने समय होता देख भोजनकाल की घोषणा कर दी. इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

लंच के बाद आते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. अभी तक सिर्फ स्पिनरों ने ही टेस्ट में 600 का आंकड़ा छुआ था.

एंडरसन ने एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर ये मुकाम हासिल किया था. एंडरसन ने अजहर को पहली स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच कराया.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में फॉलोऑन में चार विकेट खोकर 184 रन बनाए. बाबर आजम 63 रन और फवाद आलम शून्य पर नाबाद पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 583 रनों पर घोषित कर दी थी. फिर जेम्स एंडरसन के पांच विकेट के दम पर पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड ने फिर पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था.

दूसरी पारी में दो विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए, तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट और जो रूट ने भी एक विकेट चटकाया था.

Last Updated : Aug 25, 2020, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.