जोहानसबर्ग: कागिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर और एनरिक नॉर्खिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया है जिसे दो से सात अप्रैल तक होना है लेकिन 10 से 16 अप्रैल तक होने वाले चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है. आईपीएल 2021 सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से होना है.
वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज एडन मार्करम और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया है। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2019 में खेले थे. ऑलराउंडर विहान लुबे और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दक्षिण अफ्रीका टीम में पदार्पण का मौका मिला है. लुबे टी20 जबकि विलियम्स को वनडे तथा टी20 टीम में शामिल किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्युरन हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, एंदिले फेहलुकवायो,कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मट्स, रैसी वान डेर डुसेन, जूनियर डाला, लुथो सिपाम्ला, वियान मुल्डर, सिसांदा मगाला, काइल वेरिने, डेरिन डुपाविलोन और लिजाड विलियम्स
दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), जोर्न फॉटुइनस ब्युरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जानेमान मलान, सिसांदा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने (विकेटकीपर), पिट वान बिल्जोन, मागेल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे