बड़ौदा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. उनके दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. बीसीसीआई के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी दी है कि मंधाना को अभ्यास करते वक्त पैर में गेंद लग गई थी जिसके बाद उनके दाएं पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था.
उनकी जगह पर 20 साल की पूजा वस्त्रकर को टीम में शामिल किया गया है. मंधाना को अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है और इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि वो अगली सीरीज खेलेंगी या नहीं. टीम को 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज पहुंचना है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: पुणे पहुंची दोनों टीमें, मैच पर मंडरा सकते हैं बादल
मंधाना ने अब तक कुल 50 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.41 की औसत से 1951 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने चार शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 स जीती थी. अब उन्हें बड़ोदा में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी.