ETV Bharat / sports

शुक्ला ने IPL में क्षेत्रवाद लाने के लिए SRH, RR को लगाई फटकार

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके राजीव शुक्ला ने कहा है कि मैं दोनों टीमों से कहना चाहता हूं कि मजाक में ये ठीक है लेकिन बेहतर होगा कि क्षेत्रवाद, खाने की परंपरा पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:10 PM IST

दुबई: आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने खाने के माध्यम से जो क्षेत्रवाद लीग के बीच में लाया है वो खेल भावना के लिए सही नहीं है.

आईपीएल-13 में गुरुवार को हैदराबाद ने राजस्थान को हरा दिया था जिसके बाद विजेता टीम ने राजस्थान पर मजाकिया लहजे में तंज कसा था.

राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "बिरायानी का ऑर्डर कैंसल कर दीजिए क्योंकि हमारे दोस्त ज्यादा तीखा नहीं खा सकते. दाल बाटी अच्छी रहेंगी."

इससे पहले हुए दोनों टीमों के मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी और तब टीम ने ट्वीट किया था, "जोमाटो, हम एक लार्ज बिरयाना का ऑर्डर देना चाहते हैं. लोकेशन : वन एंड ओनली रॉयल मिराज."

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके शुक्ला ने ट्वीट किया, "हा, हा, मजाक करना अच्छा है, लेकिन मेरी नजरों में दोनों टीमों की तरफ से जो ट्वीट किए गए हैं वो खेल भावना के लिए सही नहीं हैं."

  • I understand your feelings. It was started by @rajasthanroyals and later on @SunRisers wanted to pay back to them with same coin. So I was urging both the sides that if jokingly it’s fine but better to avoid commenting about regionalism, food culture etc @IPL https://t.co/VPxf6Ow2YE

    — Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा, "मैं आप लोगों की भावना समझता हूं. ये राजस्थान ने शुरू किया था और बाद में हैदराबाद ने हिसाब बराबर किया. इसलिए मैं दोनों टीमों से कहना चाहता हूं कि मजाक में ये ठीक है लेकिन बेहतर होगा कि क्षेत्रवाद, खाने की परंपरा पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए."

दुबई: आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने खाने के माध्यम से जो क्षेत्रवाद लीग के बीच में लाया है वो खेल भावना के लिए सही नहीं है.

आईपीएल-13 में गुरुवार को हैदराबाद ने राजस्थान को हरा दिया था जिसके बाद विजेता टीम ने राजस्थान पर मजाकिया लहजे में तंज कसा था.

राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "बिरायानी का ऑर्डर कैंसल कर दीजिए क्योंकि हमारे दोस्त ज्यादा तीखा नहीं खा सकते. दाल बाटी अच्छी रहेंगी."

इससे पहले हुए दोनों टीमों के मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी और तब टीम ने ट्वीट किया था, "जोमाटो, हम एक लार्ज बिरयाना का ऑर्डर देना चाहते हैं. लोकेशन : वन एंड ओनली रॉयल मिराज."

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके शुक्ला ने ट्वीट किया, "हा, हा, मजाक करना अच्छा है, लेकिन मेरी नजरों में दोनों टीमों की तरफ से जो ट्वीट किए गए हैं वो खेल भावना के लिए सही नहीं हैं."

  • I understand your feelings. It was started by @rajasthanroyals and later on @SunRisers wanted to pay back to them with same coin. So I was urging both the sides that if jokingly it’s fine but better to avoid commenting about regionalism, food culture etc @IPL https://t.co/VPxf6Ow2YE

    — Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा, "मैं आप लोगों की भावना समझता हूं. ये राजस्थान ने शुरू किया था और बाद में हैदराबाद ने हिसाब बराबर किया. इसलिए मैं दोनों टीमों से कहना चाहता हूं कि मजाक में ये ठीक है लेकिन बेहतर होगा कि क्षेत्रवाद, खाने की परंपरा पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.