ETV Bharat / sports

दिलीप ट्रॉफी के लिए शुभमन, प्रियांक और फजल को मिली कप्तानी

बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है.  शुभमन गिल, फैज फजल और प्रियांक पांचाल को टीमों की कप्तानी के लिए चुना गया है.

Shubhman
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 2:27 PM IST

मुम्बई : बेंगलुरू में 17 अगस्त से 8 सितम्बर तक खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है. इस साल इंडिया ब्ल्यू टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे. इसी तरह इंडिया रेड के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे.

फैज फजल
फैज फजल

दिलीप ट्रॉफी को 1961-62 के सत्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शुरू किया गया था. अभी इस ट्रॉकी की गत चैंम्पियन टीम इंडिया ब्ल्यू है.


टीमें :

इंडिया ब्ल्यू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर.

Ashes 2019: अंपायरिंग में गलतियों के बाद विकीपीडिया पर फैन ने जोइल विल्सन को बताया 'ब्लाइंड'

इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार.

इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी.

मुम्बई : बेंगलुरू में 17 अगस्त से 8 सितम्बर तक खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है. इस साल इंडिया ब्ल्यू टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे. इसी तरह इंडिया रेड के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे.

फैज फजल
फैज फजल

दिलीप ट्रॉफी को 1961-62 के सत्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शुरू किया गया था. अभी इस ट्रॉकी की गत चैंम्पियन टीम इंडिया ब्ल्यू है.


टीमें :

इंडिया ब्ल्यू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर.

Ashes 2019: अंपायरिंग में गलतियों के बाद विकीपीडिया पर फैन ने जोइल विल्सन को बताया 'ब्लाइंड'

इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार.

इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी.

Intro:Body:

दिलीप ट्रॉफी के लिए शुभमन, प्रियांक और फजल को मिली कप्तानी



 



 बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है.  शुभमन गिल, फैज फजल और प्रियांक पांचाल को टीमों की कप्तानी के लिए चुना गया है.



मुम्बई : बेंगलुरू में 17 अगस्त से 8 सितम्बर तक खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है. इस साल इंडिया ब्ल्यू टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे. इसी तरह इंडिया रेड के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे.

इस संदीप 1961-62 के सत्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शुरू किया गया था. अभी इस ट्रॉकी की गत चैंम्पियन इंडिया ब्ल्यू है.







टीमें :



इंडिया ब्ल्यू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर।



इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार।



इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी।


Conclusion:
Last Updated : Aug 6, 2019, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.