कराची : आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें कि वे अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार थे. उनके नाम दो ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं जिसें देख आप हैरान रह जाएंगे. कहने को तो वे गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में भी एक रिकॉर्ड कायम किया है.
रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था. गौरतरब है कि शोएब अख्तर ही ऐसे पहले गेंदबाज थे जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में 100 मील प्रति घंटे का बैरियर पार किया था.
यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज: लॉर्ड्स टेस्ट में वार्नर करेंगे वापसी, कोच ने जताई उम्मीद
444 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले शोएब के नाम एक बल्लेबाजी में भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल, शोएब अख्तर एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लगातार 12 वनडे इंटरनेशनल मैचों में नाबाद लौटे हैं. शोएब अख्तर का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है.