बेंगलुरु : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शिखर धवन ने चार रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले धवन चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में शिखर धवन (36) और कप्तान विराट कोहली (9) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई.
धवन टीम के 63 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. उन्होंने 25 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. धवन ने 36 रन बनाए. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 8547 रन, सुरेश रैना ने 8392 रन और रोहित शर्मा ने 8303 रन बनाए हैं. वहीं शिखर धवन के 248 मैचों में 7032 रन हो चुके हैं.
INDvsSA: भारत को 9 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने ड्रॉ कराई सीरीज
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद् हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था.