ETV Bharat / sports

जरूरतमंदों की मदद के लिए शाहरुख खान ने बढ़ाया हाथ, ट्वीट कर दी ये जानकारी - tkr

शाहरुख खान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी सीपीएल में खेलने वाली टीम टीकेआर जरूरतमंदों की मदद करेगी.

शाहरुख खान
शाहरुख खान
author img

By

Published : May 8, 2020, 6:57 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाली टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानी से जूझ रहे लोगों को एक हजार खाने के पैकेट बांटने का निर्णय लिया है.

टीकेआर के स्टार खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमंस और सुनील नारायण इस खास मुहिम का हिस्सा बने. वे के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से देश के अलग-अलग भाग में इन पैकेट्स का वितरण करेंगे.

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, “त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने एचएडीसीओ लिमिटेड के साथ मिलकर 1000 फूड हैंपर जरूरतमंदों को बांटने का फैसला किया है जो त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लॉकडाउन के कारण समस्या में घिरे हैं. तुम पर गर्व है मेरे लड़को.”

  • .@tkriders collaborated with HADCO Ltd. to 'Do the Knight thing' & distribute as many as 1k food hampers to the needy who are struggling because of the lockdown in Trinidad & Tobago. Proud of u my boys! pic.twitter.com/wHAYgSvnNv

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं, टीकेआर के निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि इस स्वास्थ्य संकट ने कितनी मुश्किल पैदा की है. पूरा टीकेआर परिवार त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लोगों के दर्द को कम करने में थोड़ी सी भूमिका निभाकर योगदानकरना चाहता है.”शाहरुख इससे पहले पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे चुके हैं साथ ही कई और मदद का भी ऐलान किया था. इस ट्वीट में लिखा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है. शाहरुख ने मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है.”इतना ही नहीं एसआरके ने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध करवाने का ऐलान किया था. शाहरुख ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का दिया था.

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाली टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानी से जूझ रहे लोगों को एक हजार खाने के पैकेट बांटने का निर्णय लिया है.

टीकेआर के स्टार खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमंस और सुनील नारायण इस खास मुहिम का हिस्सा बने. वे के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से देश के अलग-अलग भाग में इन पैकेट्स का वितरण करेंगे.

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, “त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने एचएडीसीओ लिमिटेड के साथ मिलकर 1000 फूड हैंपर जरूरतमंदों को बांटने का फैसला किया है जो त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लॉकडाउन के कारण समस्या में घिरे हैं. तुम पर गर्व है मेरे लड़को.”

  • .@tkriders collaborated with HADCO Ltd. to 'Do the Knight thing' & distribute as many as 1k food hampers to the needy who are struggling because of the lockdown in Trinidad & Tobago. Proud of u my boys! pic.twitter.com/wHAYgSvnNv

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं, टीकेआर के निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि इस स्वास्थ्य संकट ने कितनी मुश्किल पैदा की है. पूरा टीकेआर परिवार त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लोगों के दर्द को कम करने में थोड़ी सी भूमिका निभाकर योगदानकरना चाहता है.”शाहरुख इससे पहले पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे चुके हैं साथ ही कई और मदद का भी ऐलान किया था. इस ट्वीट में लिखा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है. शाहरुख ने मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है.”इतना ही नहीं एसआरके ने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध करवाने का ऐलान किया था. शाहरुख ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का दिया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.