कराची: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे जिसे पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक ने खरीदा था.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने बुधवार को यहां गॉल ग्लैडिएटर्स की जर्सी का अनवारण करते हुए यह घोषणा की. अफरीदी को टीम का आइकन खिलाड़ी चुना गया और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने उमर को ट्विटर पर शुक्रिया कहा.
इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलने वाले 40 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट किया, "गॉल ग्लैडिएटर्स का आइकन खिलाड़ी बनकर गर्व है. मैं नदीम उमर भाई का शुक्रिया करना चाहता हूं और साथ ही उन्हें पाकिस्तान से एलपीएल में टीम खरीदने वाली पहली फ्रेंचाइजी बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं."
लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 14 नवंबर से छह दिसंबर तक किया जाएगा श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने यह जानकारी दी. श्रीलंकाई बोर्ड ने लीग के सारे अधिकार बेच दिए हैं जिसमें प्रसारण और मीडिया अधिकार शामिल हैं.
एसएलपीएल का आयोजन पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
एसएलसी ने बयान में कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट को बहुप्रतीक्षित श्रीलंका प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है.'
यह टूर्नामेंट तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों रंगीरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
इस 15 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना जिलों की होंगी.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले कहा था कि इस टूर्नामेंट में हर फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशों खिलाड़ियों को चुनने की अनुमित होगी, वहीं प्लेइंग इलेवन में केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते है.
वहीं ये भी खबर आई थी कि इंग्लैंड के लियम प्लंकेट और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी समेत 93 क्रिकेटर लंका प्रीमियर लीग खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.