जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक तीन बार ऐसे मौके आए जब खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माने लगाए गए. इस लिस्ट में हालहीं में स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल हुआ है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर आईसीसी (ICC) ने मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डीमैरिट प्वाइंट भी डाला है. ब्रॉड ने चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी के साथ बहस की थी.
ये मामला टेस्ट मैच के अंतिम दिन हुआ था जब सैम करन की थ्रो डु प्लेसी के पैड पर लगी थी. इसके बाद ब्रॉड और प्लेसी के बीच बहस हो गई थी.
आईसीसी के मुताबिक,
"ब्रॉड ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैच में खराब भाषा का उपयोग शामिल है."
आईसीसी ने आगे कहा,
"इसके अलावा उनके हिस्से में एक डीमैरिट प्वाइंट भी डाला गया है. ये 24 महीनों में दूसरी बार है, जब उनके हिस्से में डीमैरिट प्वाइंट आया जिससे उनके अंकों की संख्या अब 24 हो गई है."
इससे पहले पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर उनके मैच शुल्क का 60% जुर्माना लगाया गया था. इस जुर्माने का कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर-रेट से गेंद फेकना था. बता दें कि आईसीसी ने बयान जारी कर कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खाते से छह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक कम कर दिए गए हैं.
वहीं इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से बैन कर दिया गया था. रबाडा पर ये बैन इंग्लिश कप्तान जो रूट के विकेट के जश्न मनाने के कारण लगा है. बैन के अलावा रबाडा पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डीमेरिट प्वॉइंट भी मिला है. दो साल के उनके करियर में ये चौथी बार हुआ है.
आईसीसी ने बताया,
"साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को कोड के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया है, जिसमें कोई भी गेंदबाज उस समय इस रूल को तोड़ता है जब वो किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके खिलाफ अभद्र भाषा, एक्शन और जेस्चर ऐसा करे जो काफी अग्रेसिव हो."