ETV Bharat / sports

VIDEO: रोहित ने याद किया वो दिन जब मैदान पर गाना गा रहे थे धवन - BCCI

रोहित ने एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान बताया था कि धवन एक बार स्लिप पर खड़े होकर गाना गा रहे थे जिसके बाद बल्लेबाज काफी हैरान हो गया था कि ये आवाज कहां से आ रही है.

Rohit sharma on shikhar dhawan
Rohit sharma on shikhar dhawan
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली: शिखर धवन और रोहित शर्मा कई वर्षों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं. ये दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ट्विटर पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की जहां रोहित ने धवन की मैदान पर ही गाना गाने की एक घटना को साझा किया.

रोहित ने कहा, "हम 2015 में बांग्लादेश में खेल रहे थे. मैं पहली स्लिप पर खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप पर खड़े थे. अचानक वो जोर-जोर से गाना गाने लगे. गेंदबाज रनअप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल हैरान हो गए. वो समझ नहीं पाए की आवाज कहां से आ रही है."उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं इस समय जो बता रहा हूं वो इतना मजाकिया नहीं लग रहा होगा, लेकिन जब ये मैदान पर हुआ तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे."बीसीसीआई ने इस एपिसोड का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "जब जटजी और हिटमैन बात करें तो सिर्फ मनोरंजन के सिवाए कुछ नहीं होता."

बता दें कि इससे पहले भी कई बार रोहित और धवन के कई किस्से दुनियां को सुनने में मिले हैं जिसको फैंस ने काफी इंजॉय किया है.

धवन ने भी रोहित के कई राज कैमरे के सामने खोले हैं जिसके बाद रोहित शर्मा का काफी मजाक भी बना था. धवन ने रोहित की भूलने की आदत के बारे में भी बताया था वहीं कप्तान कोहली ने भी एक वीडियो इंटरव्यू में रोहित से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था जिसके बाद से रोहित के आलस के किस्से काफी मश्हूर हुए थे.

नई दिल्ली: शिखर धवन और रोहित शर्मा कई वर्षों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं. ये दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ट्विटर पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की जहां रोहित ने धवन की मैदान पर ही गाना गाने की एक घटना को साझा किया.

रोहित ने कहा, "हम 2015 में बांग्लादेश में खेल रहे थे. मैं पहली स्लिप पर खड़ा था और धवन तीसरी स्लिप पर खड़े थे. अचानक वो जोर-जोर से गाना गाने लगे. गेंदबाज रनअप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल हैरान हो गए. वो समझ नहीं पाए की आवाज कहां से आ रही है."उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं इस समय जो बता रहा हूं वो इतना मजाकिया नहीं लग रहा होगा, लेकिन जब ये मैदान पर हुआ तो हम सभी जोर से हंसने लगे थे."बीसीसीआई ने इस एपिसोड का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "जब जटजी और हिटमैन बात करें तो सिर्फ मनोरंजन के सिवाए कुछ नहीं होता."

बता दें कि इससे पहले भी कई बार रोहित और धवन के कई किस्से दुनियां को सुनने में मिले हैं जिसको फैंस ने काफी इंजॉय किया है.

धवन ने भी रोहित के कई राज कैमरे के सामने खोले हैं जिसके बाद रोहित शर्मा का काफी मजाक भी बना था. धवन ने रोहित की भूलने की आदत के बारे में भी बताया था वहीं कप्तान कोहली ने भी एक वीडियो इंटरव्यू में रोहित से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था जिसके बाद से रोहित के आलस के किस्से काफी मश्हूर हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.