लॉडरहिल : भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकार्ड को तोड़ दिया है.
अपना 96वां मैच खेल रहे रोहित ने 107 छक्के लगाए हैं जबकि गेल के नाम 105 छक्के हैं. गेल ने हालांकि केवल 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं.
इंटरनेशनल टी-20 मैचों में गेल और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं. गुप्टिल ने इस फॉर्मेट में 103 छक्के लगाए हैं.
रवि शास्त्री दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, ये है वजह
रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक चार शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के नाम टी20 में 3 शतक हैं. मुनरो ने टी-20 में अब तक 92 छक्के लगाए हैं जो कि इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. इसी सूची में पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मक्कलम का नाम है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 91 छक्के लगाए हैं