ETV Bharat / sports

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: पहले मुकाबले में ब्रायन लारा की चुनौती का सामाना करेंगे सचिन - sachin vs lara

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत शनिवार (7 मार्च) से होने जा रही है जिसमें पहला मुकबला सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजंड्स और ब्रायन लारा की विंडीज लेजंड्स के बीच होगा.

legends duel
legends duel
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:21 AM IST

मुंबई: अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजंड्स का सामना ब्रायन लारा की विंडीज लेजंड्स से होगा.

सचिन के लिए ये बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे. इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वे अपने जीवन भर करते आए थे. भारत की विश्व कप-2011 जीत के हीरो युवराज सिंह ने कहा, 'शरीर थका हुआ लेकिन हमारे पास जो बचा है हम उसके साथ पूरी कोशिश करेंगे. विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई सदस्य यहां हैं. एक बार फिर मैदान पर उन्हीं सब लोगों के साथ वापसी कर अच्छा लग रहा है. मजा आएगा लेकिन साथ ही हम सीरियस क्रिकेट खेलने को लेकर भी तैयार हैं, क्योंकि ये एक अच्छे कारण के लिए होने जा रही है. सचिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फिल्डिंग चिंता की बात है.'

सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ी

युवराज ने आगे कहा, ‘रोड सेफ्टी बहुत अहम संदेश है जो हम इस टूर्नमेंट के माध्यम से देना चाहते हैं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि ये संदेश प्रत्येक इंसान के पास पहुंचेगा और लोग इस पर ध्यान देंगे, जिस पर वो अधिकतर ध्यान नहीं देते. हम ऑफिस, परिवार और बाकी चीजों के बारे में सोच रहे हैं.

टीम इंडियंस लेजेंड्स
टीम इंडियंस लेजेंड्स

ये रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है. पांच राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट में लारा विंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं. शुक्रवार को हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने अभ्यास सत्र का नेतृत्व किया.

टीम विंडीज लेजेंड्स
टीम विंडीज लेजेंड्स

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बुश फायर चैरिटी मैच में खेलने वाले लारा ने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन वे फील्डिंग पर ध्यान दे रहे थे. शिवनारायण चंद्रपॉल ने लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया. हूपर भी इस बात पर राजी हुए कि उम्र निश्चित तौर पर असर दिखा रही है, लेकिन मैदान पर प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी.

ब्रायन लारा
ब्रायन लारा

उन्होंने कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते हो तो मजा आता है. शरीर अब काभी बूढ़ा हो चुका है, हालांकि प्रतिस्पर्धा बाहर निकल कर आएगी. कल हमारे सामने काफी सारी भीड़ होगी. ये अच्छ मैच होगा.' मैच के पूरे टिकट बिक चुके हैं और टीम रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने को तैयार हैं.

मुंबई: अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजंड्स का सामना ब्रायन लारा की विंडीज लेजंड्स से होगा.

सचिन के लिए ये बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे. इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वे अपने जीवन भर करते आए थे. भारत की विश्व कप-2011 जीत के हीरो युवराज सिंह ने कहा, 'शरीर थका हुआ लेकिन हमारे पास जो बचा है हम उसके साथ पूरी कोशिश करेंगे. विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई सदस्य यहां हैं. एक बार फिर मैदान पर उन्हीं सब लोगों के साथ वापसी कर अच्छा लग रहा है. मजा आएगा लेकिन साथ ही हम सीरियस क्रिकेट खेलने को लेकर भी तैयार हैं, क्योंकि ये एक अच्छे कारण के लिए होने जा रही है. सचिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फिल्डिंग चिंता की बात है.'

सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ी

युवराज ने आगे कहा, ‘रोड सेफ्टी बहुत अहम संदेश है जो हम इस टूर्नमेंट के माध्यम से देना चाहते हैं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि ये संदेश प्रत्येक इंसान के पास पहुंचेगा और लोग इस पर ध्यान देंगे, जिस पर वो अधिकतर ध्यान नहीं देते. हम ऑफिस, परिवार और बाकी चीजों के बारे में सोच रहे हैं.

टीम इंडियंस लेजेंड्स
टीम इंडियंस लेजेंड्स

ये रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है. पांच राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट में लारा विंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं. शुक्रवार को हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने अभ्यास सत्र का नेतृत्व किया.

टीम विंडीज लेजेंड्स
टीम विंडीज लेजेंड्स

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बुश फायर चैरिटी मैच में खेलने वाले लारा ने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन वे फील्डिंग पर ध्यान दे रहे थे. शिवनारायण चंद्रपॉल ने लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया. हूपर भी इस बात पर राजी हुए कि उम्र निश्चित तौर पर असर दिखा रही है, लेकिन मैदान पर प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी.

ब्रायन लारा
ब्रायन लारा

उन्होंने कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते हो तो मजा आता है. शरीर अब काभी बूढ़ा हो चुका है, हालांकि प्रतिस्पर्धा बाहर निकल कर आएगी. कल हमारे सामने काफी सारी भीड़ होगी. ये अच्छ मैच होगा.' मैच के पूरे टिकट बिक चुके हैं और टीम रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने को तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.