मुंबई : ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के इरादे से आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 को कोरोनावायरस के खौफ की वजह से बीच में ही रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि पहले ये कहा जा रहा था कि इस सीरीज के बाकी के बचे मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के यानी खाली स्टेडियम में ही कराया जाएगा, लेकिन अब इस टूर्नामेंट को रद्द किया गया है.
आपको बता दें कि कोरोनावायरस से बचने के लिए खेल मंत्रालय की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसमें ये भी कहा गया है कि किसी भी खेल का आयोजन अब बिना दर्शकों के ही कराया जाए.
इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिए जाने के बाद अब क्रिकेट फैंस सचिन और सहवाग को एक साथ बल्लेबाजी करते नहीं देख सकेंगे. ये दोनों खिलाड़ी इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे. इनके अलावा भारत के युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान जैसे पुराने धुरंधर भी टीम में थे.
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा विंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के पुराने क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे थे. हर टीम में उनके देश के पूर्व दिग्गज खेल रहे थे. इस सीरीज में कुल 11 मैचों का आयोजन किया था जिसमें एक फाइनल मैच भी शामिल था. दस लीग मैचों में से चार मैच खेले जा चुके थे. छह लीग मैच अभी बाकी थे. इस लीग का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच हुआ था. इस मैच में इंडिया को वेस्टइंडीज पर सात विकेट से जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें- INDvsSA: खाली स्टेडियम होगा लखनऊ, कोलकाता वनडे का गवाह
वहीं, फिर भारत ने अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत के अगले दो मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने थे. 22 मार्च को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला था, लेकिन अब उससे पहले ही सीरीज का कोरोनावायरल के चलने रद्द कर दिया.