मुंबई: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 78) के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया.
दिल्ली ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर समेट दिया.
'मैन आफ द मैच'ऋषभ पंत ने कहा, “जब आप रन बनाते हैं और टीम जीतती है तो हमेशा एक शानदार एहसास होता है. मैं हमेशा हर समय परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं. आज जब मैं मैदान पर आया, तो मैंने थोड़ा समय लिया. फिर मेरे बल्ले पर गेंद आने लगी.और इसलिए मैंने अपना चांस लिया."
पंत ने कहा, "टी 20 में, आपको कुछ अलग करना होगा. कभी-कभी जब गेंदबाज आप जहाँ चाहते हो वहां गेंदबाजी नहीं करता है. वो आपको खेलने के लिए के लिए उकसाते हैं, तो आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा." पंत ने ये भी कहा कि वे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके क खुश है.