ETV Bharat / sports

अभ्यास मैच : पंत, विहारी के शतक, भारत को 472 रनों की विशाल बढ़त

पंत और विहारी के अलावा शुभमन गिल ने 65 और मयंक अग्रवाल ने 61 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिर निराश किया और तीन रन ही बना पाए.

Practice match: rishabh pant, hanuma vihari scores hundred as India scored 472 against Australia A
Practice match: rishabh pant, hanuma vihari scores hundred as India scored 472 against Australia A
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 8:59 PM IST

सिडनी: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में तेज शतक जड़ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.

पंत के 73 गेंदों पर नाबाद 103 और हनुमा विहारी के नाबाद 104 रनों की बदौलत भारत ने तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 386 रनों के साथ किया है. इसी के साथ भारत ने 472 रनों की बढ़त ले ली है.

Practice match: rishabh pant, hanuma vihari scores hundred as India scored 472 against Australia A
पृथ्वी शॉ

पंत और विहारी के अलावा शुभमन गिल ने 65 और मयंक अग्रवाल ने 61 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिर निराश किया और तीन रन ही बना पाए.

भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे और पहले ही दिन आस्ट्रेलिया-ए को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारत ने शॉ के रूप में पहला विकेट खोया. फिर गिल और मयंक ने 104 रनों की साझेदारी की. गिल की पारी को लेग स्पिनर मिचेल स्वीप्सन ने खत्म किया.

गिल ने 78 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए. मयंक 161 के कुल स्कोर पर वाइल्डरमथ का शिकार बने. उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.

38 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के रूप में आउट हुए.

इसके बाद पंत और विहारी ने कोई और विकेटे नहीं गिरने दिया. दोनों ने अभी तक 147 रन जोड़ लिए हैं. पंत ने तेजी से रन बनाए हैं. उन्होंने अभी सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया है और नौ चौकों के अलावा छह छक्के मारे.

वहीं विहारी ने 194 गेंदें खेली हैं और 13 चौके लगाए हैं.

संक्षिप्त स्कोर: भारत 194 और 386/4 ( हनुमा विहारी 104 नाबाद, ऋषभ पंत 103 नाबाद, शुभमन गिल 65, मयंक अग्रवाल 61, एम स्टेकेटी 2/54) बनाम ऑस्ट्रेलिया ए 108.

सिडनी: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में तेज शतक जड़ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.

पंत के 73 गेंदों पर नाबाद 103 और हनुमा विहारी के नाबाद 104 रनों की बदौलत भारत ने तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 386 रनों के साथ किया है. इसी के साथ भारत ने 472 रनों की बढ़त ले ली है.

Practice match: rishabh pant, hanuma vihari scores hundred as India scored 472 against Australia A
पृथ्वी शॉ

पंत और विहारी के अलावा शुभमन गिल ने 65 और मयंक अग्रवाल ने 61 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिर निराश किया और तीन रन ही बना पाए.

भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे और पहले ही दिन आस्ट्रेलिया-ए को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारत ने शॉ के रूप में पहला विकेट खोया. फिर गिल और मयंक ने 104 रनों की साझेदारी की. गिल की पारी को लेग स्पिनर मिचेल स्वीप्सन ने खत्म किया.

गिल ने 78 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए. मयंक 161 के कुल स्कोर पर वाइल्डरमथ का शिकार बने. उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.

38 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के रूप में आउट हुए.

इसके बाद पंत और विहारी ने कोई और विकेटे नहीं गिरने दिया. दोनों ने अभी तक 147 रन जोड़ लिए हैं. पंत ने तेजी से रन बनाए हैं. उन्होंने अभी सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया है और नौ चौकों के अलावा छह छक्के मारे.

वहीं विहारी ने 194 गेंदें खेली हैं और 13 चौके लगाए हैं.

संक्षिप्त स्कोर: भारत 194 और 386/4 ( हनुमा विहारी 104 नाबाद, ऋषभ पंत 103 नाबाद, शुभमन गिल 65, मयंक अग्रवाल 61, एम स्टेकेटी 2/54) बनाम ऑस्ट्रेलिया ए 108.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.