एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बना लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद को रखने की पैरवी की.
वॉर्न ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ''मैं पिछले कुछ साल से कहता आ रहा हूं. मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिए. दिन के मैचों में भी.''
उन्होंने कहा, ''गुलाबी गेंद को देखने में आसानी होती है. दर्शक भी आसानी से देख सकते हैं. ये टीवी पर भी अच्छी लगती है. इसलिये हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए.''
एडिलेड टेस्ट : भारत ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 233 रन, कोहली हुए रन आउट
वॉर्न ने कहा, ''साठ ओवरों के बाद इसे बदल सकते हैं क्योंकि ये नरम हो जाती है. मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो.'' उन्होंने कहा, ''लाल गेंद स्विंग नहीं लेती. इससे कोई मदद नहीं मिलती और 25 ओवरों के बाद यह नरम हो जाती है. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद को छोड़कर ये बकवास है.''