नॉटिंघम : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस मुकाबले को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच में काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है लेकिन पाकिस्तान बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. वहीं ट्विटर पर तो फैंस यहां तक भी कह रहे हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ये हाल है तो भारत के खिलाफ क्या होगा.
पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन ही बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए.
विश्वकप में शिरकत करने से पहले पाकिस्तान की टीम लगातार 10 वनडे हार चुकी थी और ये सिलसिला विश्वकप में भी बरकरार है. पाकिस्तान अब 11 वनडे मैच हार चुका है. सोशल मीडिया पर इसके बाद से पाकिस्तान की हार पर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.
शार्ट गेंदों पर पाकिस्तान के बल्लेबाज अपना विकेट खोते गए.