हैदराबाद: इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को अब शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और इससे पहले हो रहे अपने आखिरी वनडे सीरीज में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह पिटते देखा गया हैं.
दुबई में हुए चौथे वन-डे में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा और ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 277 रने के टारगेट को नहीं हासिल कर पाई. इमाद वसीम के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ये पांच मैचों की सीरीज में लगातार चौथी हार है.
इस हार के साथ सीरीज में वाइट वॉश होते दिख रही पाकिस्तानी टीम के नाम पर एक और शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम एक ऐसी पहली टीम बन गई है, जो दो बल्लेबाजों के शतक जड़ने बावजूद 280 रन का आंकडा हासिल करने में नाकाम रही.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया था. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 98 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की तरफ से आबिद अली ने 112 और मोहम्मद रिजवान ने 104 रनों शतकीय पारियां खेलीं. लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही.
अली और रिजवान के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज दोनों सलामी बल्लेबाजों से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और पाकिस्तान ये मुकाबला 6 रनों से हार गया.
गौरतलब है कि ये वन-डे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था जब किसी टीम के दो बल्लेबाजों के शतक बनाए फिर भी पूरी टीम 280 रनों का लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी.