लंदन : पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. इमाम उल हक और फखर जमान के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की दमदार साझेदारी हुई. फखर जमान और इमाम उल हक को इमरान ताहिर ने पवेलियन भेजा. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 44-44 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद हफीज 20 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम और हैसिस सोहेल क्रीज पर डटे हुए हैं. ताहिर ने 2 और मार्करम ने 1 विकेट झटका.
आज दो ऐसी टीमें भिड़ने वाली हैं जिनके लिए आज का विश्व कप 2019 का ये मैच करो या मरो की स्थिति पैदा करेगा. आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए हुआ टॉस सरफराज अहमद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दे अपना खाता खोला था.
दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में अभी तक एक-दो मैचों को छोड़कर कुछ भी सही नहीं रहा है. इन दोनों टीमों में एक बात हालांकि आम रही है और वो चिंता का विषय भी है.
बल्लेबाजी दोनों टीमों की है कमजोर
दोनों टीमों की बल्लेबाजी कमजोर है और इसी कारण टीम में संतुलन नहीं बन पा रहा है. गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की अपेक्षा काफी अच्छा किया है लेकिन कई मौकों पर वो भी निराशा देकर गए हैं.
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अमीर
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर