कराची: फवाद आलम के करियर के तीसरे शतक की मदद से पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की.
दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 220 रन के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 308 रन बनाए हैं.
पाकिस्तानी पारी के नायक 35 वर्षीय फवाद रहे. उन्होंने 245 गेंदों पर 109 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केशव महाराज पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद लुंगी एनगिडी (55 रन देकर दो) की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे.
-
Brilliant from Fawad Alam! Pakistan 308-8 at stumps.#PAKvSA Scorecard: https://t.co/ePuJ3N5kw5#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/YBc6JeqM7o
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Brilliant from Fawad Alam! Pakistan 308-8 at stumps.#PAKvSA Scorecard: https://t.co/ePuJ3N5kw5#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/YBc6JeqM7o
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2021Brilliant from Fawad Alam! Pakistan 308-8 at stumps.#PAKvSA Scorecard: https://t.co/ePuJ3N5kw5#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/YBc6JeqM7o
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2021
फवाद ने मंगलवार की शाम को तब क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम का स्कोर चार विकेट पर 27 रन था. इसके बाद उन्होंने अनुभवी अजहर अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 94, मोहम्मद रिजवान (33) के साथ छठे विकेट के लिए 55 और फहीम अशरफ (64) के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन की उपयोगी साझेदारियां की.
डु प्लेसी के बाद आरोन फिंच ने भी जताई बायो बबल से नाराजगी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की ये मांग
पाकिस्तान में पिछले 13 वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा दक्षिण अफ्रीका दूसरे दिन केवल चार विकेट हासिल कर पाया जबकि पहले दिन 14 विकेट गिरे थे. दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (45 रन देकर दो) दूसरे दिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. पाकिस्तान ने दूसरे दिन चार विकेट के एवज में 275 रन जोड़े.
-
Fawad Alam slams his third Test century 🌟
— ICC (@ICC) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He has converted all his Test fifties into hundreds!#PAKvSA pic.twitter.com/RrYzWxPSJ5
">Fawad Alam slams his third Test century 🌟
— ICC (@ICC) January 27, 2021
He has converted all his Test fifties into hundreds!#PAKvSA pic.twitter.com/RrYzWxPSJ5Fawad Alam slams his third Test century 🌟
— ICC (@ICC) January 27, 2021
He has converted all his Test fifties into hundreds!#PAKvSA pic.twitter.com/RrYzWxPSJ5
अपना 84वां टेस्ट मैच खेल रहे अजहर ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (71 रन देकर दो) की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दिया. मोहम्मद रिजवान ने चाय के विश्राम से ठीक पहले एनगिडी की गेंद पर पवेलियन लौटे. फाफ डुप्लेसिस ने स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच लपका.
फवादा ने 2009 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की लेकिन इसके बाद 10 साल तक उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाया था और फिर से टीम में अपनी काबिलियत साबित की.
फहीम अशरफ ने उनका अच्छा साथ दिया. तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे (84 रन देकर दो) ने उन्हें यार्कर पर बोल्ड किया. स्टंप उखड़ने के समय हसन अली 11 और नौमान अली छह रन पर खेल रहे थे.