हेमिल्टन : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस मैच के लिए टी-20 सीरीज में कीवियों को 5-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, टीम कीवी टी-20 सीरीज का बदला वनडे सीरीज से लेना चाहेगी.
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच बुधवार को हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच छह मैच खेले जा चुके हैं. इसमें कीवी टीम ने पांच बार जीत दर्ज की है और केवल एक बार भारत ने यहां फतह हासिल की है.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मैक्सवेल की टीम में हुई वापसी
आपको बता दें कि साल 2009 में टीम इंडिया ने पहले और आखिरी बार इस मैदान पर न्यूजीलैंड को वनडे मैच में हराया था. लेकिन इस बार की भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आती रहा है.