कराची : पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एक चैनल से कहा कि पाकिस्तान और भारत के लिए सरकार के स्तर पर भी स्थिति मुश्किल है लेकिन आईसीसी इस मैच के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है. बता दें कि आखिर में दो शीर्ष टीमें जून 2021 में इंग्लैंड में फाइनल खेलेंगी.
![India Vs Pakistan, Waqar Younis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6448348_wtc.jpg)
2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया
उन्होंने कहा, ''आईसीसी को दखल देकर कुछ करना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बिना टेस्ट चैंपियनशिप के कोई मायने नहीं हैं.' मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों के बीच राजनयिक और राजनीतिक तनाव के कारण कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.''
![India Vs Pakistan, Waqar Younis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6448348_wtc-icc-test.jpg)
फैंस के लिए खुशखबरी! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- टी-20 विश्व कप तय कार्यक्रम पर ही होगा
भारत के पास उम्दा गेंदबाज
वकार ने कहा कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के कारण वो अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के खिलाफ चार ही टेस्ट खेल पाए. उन्होंने भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब हालात बदल गए हैं. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा जैसे उम्दा गेंदबाज हैं और यही वजह है कि भारत टेस्ट और अन्य प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.''