ब्रिसबेन : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने डेब्यू किया और इतिहास रचा. वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए थे. टेस्ट डेब्यू के दौरान उनकी उम्र 16 साल 279 दिन थी. हालांकि एक आर्टिकल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने जब अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था तब कागजों पर उनकी उम्र 16 साल था लेकिन उनके द्वारा लिखी गई किताब में उन्होंने खुलासा किया था कि जब उन्होंने डेब्यू किया था तब वे 19 वर्ष के थे.
यह भी पढ़ें- Pink Ball Test : क्या बारिश करेगी ऐतिहासिक मैच का मजा किरकिरा?
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने एक बयान दिया था जो पाकिस्तानी मीडिया ने प्रकाशित किया था. उसमें उन्होंने कहा था कि वे युवा तेज गेंदबाज से काफी प्रभावित हैं जिनका नाम नसीम है वे महज 16 साल के हैं. आपको बता दें कि ये बायन उन्होंने अगस्त 2016 में दिया था. तीन साल पहले उनकी उम्र 16 साल थी और 2019 में जब उन्होंने डेब्यू किया तब भी उनकी उम्र 16 साल ही बताई गई.