हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने शनिवार को अपनी शादी की 10वीं सालगिराह मनाई. उनकी शादी साल 2010 में देहरादुन में हुई थी. इस खास मौके पर साक्षी ने अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी लिखा.
धोनी की पत्नी साक्षी ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिसे शायद ही किसी ने देखी होंगी. उन्होंने अपने 10 साल के सफर की फोटो शेयर कीं. साथ ही उन्होंने अपनी, धोनी और जीवा की फोटो भी शेयर कीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कैप्शन लिखा- 10 साल तक एक टीम की तरह साथ चले. एक-दूसरे की कामयाबी के लिए स्पेस देते हुए हम मैच्योर हुए. कई बार एक दूसरे पर गुस्सा कर और झगड़ा कर हम और पास आए. जिंदगी में चीजों की अहमियत देते हुए समझ आया कि वे कितनी जरूरी हैं. ईमानदार रहे इसलिए और ज्यादा मजबूत बने. उतार-चढ़ाव में साथ रहे, इससे प्यार का जादू देख सके.
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा- इस दिन को हम हमारे माता-पिता, भाई-बहनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति आभारी होकर मनाते हैं. हर समय हमारे साथ खड़े रहे उन दोस्तों को भी हम याद कर रहे हैं. सभी फैंस को धन्यवाद, उनके बिना ये सफर अधूरा रहता.
यह भी पढ़ें- उम्मीद है कोहली का मूड ऑफ हो और गेंदबाज इसका फायदा उठाए : हेजलवुड
आपको बता दें कि 4 जुलाई की सुबह से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कई पोस्ट लिखे थे. साक्षी के पोस्ट पर भी फैंस ने कमेंट्स किए थे. एक घंटे में उनके इस पोस्ट पर दो लाख से भी ज्यादा कमेंट्स आ गए थे.