लंदन : अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट के चलते आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि वार्म अप मैच के दौरान मोहम्मद शहजाद के घूटने में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. वैसे मोहम्मद शहजाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेले थे. शहजाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ वो मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन अब वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है.
18 साल के खिल ने इस साल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं. इसके अलावा वह अफगानिस्तान की टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वह पिछले साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे.
इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप के 12वें संस्करण में अफगानिस्तान अभी तक दो मैच खेल चुका है. जिसमें उसे 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने तो 41 रनों से श्रीलंका ने हराया. अफगानिस्तान की टीम का अगला मैच 8 जून को न्यूजीलैंड से होगा.