ETV Bharat / sports

ऐतिहातिक जीत के बाद मोहम्मद सिराज के परिवार और दोस्तों में दिखी खुशी की लहर

सिराज ने 2-1 से जीती सीरीज में 13 विकेट लिए. ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद में भी मनाया गया.

mohammed siraj
mohammed siraj
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:24 PM IST

हैदराबाद : अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते देखने की हसरत लिए मोहम्मद सिराज के वालिद चल बसे और आज अगर वह जीवित होते तो उन्हें फख्र होता कि उनके बेटे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.

सिराज ने 2-1 से जीती सीरीज में 13 विकेट लिए. ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद में भी मनाया गया.

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था. इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए लौट भी नहीं सके.

सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने कहा, "मेरे मरहूम वालिद का ख्वाब था कि सिराज भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेले. वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया."

यह भी पढ़ें- विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित

उन्होंने कहा, "भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है. सिराज ने अब्बा का सपना पूरा कर दिया. हमें खुशी है कि वह जीत में योगदान दे सका."

उन्होंने कहा, "हमने घर में कोई जश्न नहीं मनाया लेकिन सोसायटी के लोगों और हैदराबाद ने जश्न की तैयारी की है."

हैदराबाद : अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते देखने की हसरत लिए मोहम्मद सिराज के वालिद चल बसे और आज अगर वह जीवित होते तो उन्हें फख्र होता कि उनके बेटे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.

सिराज ने 2-1 से जीती सीरीज में 13 विकेट लिए. ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद में भी मनाया गया.

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था. इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए लौट भी नहीं सके.

सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने कहा, "मेरे मरहूम वालिद का ख्वाब था कि सिराज भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेले. वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया."

यह भी पढ़ें- विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित

उन्होंने कहा, "भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है. सिराज ने अब्बा का सपना पूरा कर दिया. हमें खुशी है कि वह जीत में योगदान दे सका."

उन्होंने कहा, "हमने घर में कोई जश्न नहीं मनाया लेकिन सोसायटी के लोगों और हैदराबाद ने जश्न की तैयारी की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.