हैदराबाद: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बीसीसीआई के चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद के अंबाती रायडू पर दिए बयान 'अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप में रिप्लेसमेंट के तौर पर इसलिए नहीं रखा क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने एक ओपनर की मांग की थी' पर सहमति नहीं जताई है.
उन्होंने कहा, 'जब कोई व्यक्ति खड़ा होता है, तो मुझे लगता है कि अगर रिप्लेसमेंट की जरूरत हो तो उस व्यक्ति को ही चुना जाना चाहिए.' 'यदि आप एक चयनकर्ता हैं, तो आप कप्तान और कोच के फैसले को टाल सकते हैं और ये कह सकते हैं कि नहीं, हम इस खिलाड़ी को ही भेजेंगे. जब मैं कप्तान था, तो मैं भी कुछ खिलाड़ियों को टीम में चाहता था लेकिन चयनकर्ताओं ने मना कर दिया. आप चयनित नहीं हुए ये बहुत दुखद है. लेकिन, प्रसाद की सफाई से मैं सहमत नहीं हूं.'
अजहरुद्दीन ने धोनी को लेकर कहा कि धोनी अगर फिट हैं और वे खेलना चाहते हैं तो अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इतना ज्यादा खेलने से लोगों की रूचि खत्म हो जाती है. लेकिन अगर उनकी रूचि है तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए. सेलेक्टर्स को बात करनी होगी कि वे कब तक खेलेंगे, कैसे खेलेंगे और क्या होगा. अभी उन्होंने दो महीने की छुट्टी ली है. ये भी हो सकता है कि वे छुट्टी से लौटने के बाद आगे की योजना के बारे में बात करें .
वर्ल्ड कप के बाद धोनी को लेकर कहा जा रहा है कि अब वे रिटायरमेंट ले लेंगे लेकिन धोनी ने अब तक इन बातों पर कुछ भी नहीं कहा है.आपको बता दें कि अंबाती रायडू रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन वे अब भी चर्चा में हैं. वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें चोटिल हुए शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं चुना गया था. उन्हें स्टैंडबाय पर रखा गया था.
उनकी जगह विजय शंकर को टीम में जगह मिली थी. बाद में विजय भी चोटिल हुए तो उनकी जगह ऋषभ पंत को चुना गया था. एक भी वन-डे नहीं खेलने वाले मयंक अग्रवाल को भी रायडू पर तरजीह दी गई थी. कई बार हुई अनदेखी के बाद रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया .