अबु धाबी : सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बैंगलोर के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली फ्री हिट पर आउट हो गए. राशिद खान ने डायरेक्ट हिट कर उनको आउट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने किया RCB को ट्रोल, देखिए मजेदार Tweet
ये वाक्या आरसीबी की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला. शाहबाज नदीम ने नो बॉल डाल दी थी जिसके बाद आरसीबी को फ्री हिट का अवसर मिला लेकिन उन्होंने वो भी गंवा दिया और मोईन आउट हो गए.
-
Moeen Ali's run out in a free hit.
— Cricket News Page (@PageTrending) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
That was amazing from Rashid Khan.#RCBvSRH #Eliminator #Cricket #IPL2020#RCBvSRH pic.twitter.com/owNc5TrQRF
">Moeen Ali's run out in a free hit.
— Cricket News Page (@PageTrending) November 6, 2020
That was amazing from Rashid Khan.#RCBvSRH #Eliminator #Cricket #IPL2020#RCBvSRH pic.twitter.com/owNc5TrQRFMoeen Ali's run out in a free hit.
— Cricket News Page (@PageTrending) November 6, 2020
That was amazing from Rashid Khan.#RCBvSRH #Eliminator #Cricket #IPL2020#RCBvSRH pic.twitter.com/owNc5TrQRF
फिर फ्री हिट में नदीम ने ऑफ स्टंप पर गेंद डाली जिस पर मोईन ने कवर्स की ओर मारा. वहां राशिद खड़े थे और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर के एंड पर डायरेक्ट हिट कर दिया.
इस पर कमेंटेटर्स काफी हैरान रह गए कि डिविलियर्स और मोईन रन लेने के लिए क्योंम भागे. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी बंगवा ने कमेंट्री करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता मैंने कभी अपनी जिंदगी में ऐसा कुछ देखा है."
2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफॉयर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस क्वॉलीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें- RCB के खिलाफ एलिमिनेटर के दिन टी नटराजन को मिली खुशखबरी, घर आया नन्हा मेहमान
हैदराबाद ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वॉलीफायर में जगह बनाई और बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया.