कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के लिए नया डाइट प्लान जारी किया है. ये डाइट प्लान घरेलू टूर्नामेंट और नेशनल कैंप में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए है.
मिस्बाह ने आदेश दिए हैं कि घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ियों और राष्ट्रीय कैंप में खिलाड़ियों को हेवी डाइट नहीं मिलेगी. नेशनल स्क्वैड में जगह बनाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- डार्टमंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं लियोनेल मेसी, कोच ने दी जानकारी
43 वर्ष होने तक क्रिकेट खेलने वाले मिस्बाह खिलाड़ियों के लिए फिटनेस के मामले में अपने आप में एक मिसाल हैं.