चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस बार भी एक बड़ी रकम में खरीदा गया है. 18 फरवरी को हुए ऑक्शन में उन पर आरीबी ने 14.25 करोड़ रुपये खर्च किए. आरसीबी और सीएसके के बीच काफी देर तक चली इंटेंस बिडिंग के बाद आखिरकार आरसीबी ने मैक्सवेल को हासिल कर लिया.
आपको बता दें कि आरसीबी के पास भरोसेमंद फिनिशर की कमी थी. उनका बल्लेबाज क्रम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ही टिका हुआ था. अब हो सकता है कि आरसीबी के लिए मैक्सवेल मैच सफलतापूर्वक फिनिश करें. गुरुवार को आरसीबी में जाने के बाद मैक्सवेल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. ये वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.
-
Here’s a special message for you 12th Man Army. 🗣
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We can’t wait to see you don the red and gold, Maxi! 😍@Gmaxi_32 #PlayBold #ClassOf2021 #WeAreChallengers pic.twitter.com/e92chwQHYN
">Here’s a special message for you 12th Man Army. 🗣
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 19, 2021
We can’t wait to see you don the red and gold, Maxi! 😍@Gmaxi_32 #PlayBold #ClassOf2021 #WeAreChallengers pic.twitter.com/e92chwQHYNHere’s a special message for you 12th Man Army. 🗣
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 19, 2021
We can’t wait to see you don the red and gold, Maxi! 😍@Gmaxi_32 #PlayBold #ClassOf2021 #WeAreChallengers pic.twitter.com/e92chwQHYN
मैक्सवेल ने उस वीडियो में कहा- सभी हो गुड डे. मैं ग्लेन मैक्सवेल हूं. ये कहना चाहता हूं कि इस साल आरसीबी का हिस्सा बन कर बेहद उत्साहित हूं. बीती रात शानदार ऑक्शन हुआ. मैं पूरी रात वो देखने के लिए जगा हुआ था. मैसेजेस के लिए शुक्रिया. आईपीएल से पहले इतना सपोर्ट और प्यार देख कर मैं खुश हूं. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ खेलने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.
मैक्सवेल ने आगे कहा, "मेरे कुछ दोस्त जैसे एडम जंपा, केन रिचर्डसन और मेरे पुराने दोस्त युजवेंद्र चहल भी उस टीम में हैं. हमने मुंबई में आखिरी बार साथ में क्रिकेट खेला था."
यह भी पढ़ें- ISL-7 : जमशेदपुर के लिए करो या मरो, मुंबई की नजरें टॉप पर पहुंचने पर
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को प्लेयर्स ऑक्शन में 35.05 करोड़ रुपये की राशि खर्च की. उन्होंने काइल जैमीसन को 15 करोड़ रुपये, ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये, डैन क्रिश्चियन को 4.80 करोड़ रुपये, सचिन बेबी को 20 लाख रुपये, रजत पाटीदार को 20 लाख रुपये, मोहम्मद अजहरुद्दीन को 20 लाख रुपये, सुयश प्रभुदेसाई को 20 लाख रुपये और कोना श्रीकर भारत को 20 लाख रुपये में खरीदा है.