ETV Bharat / sports

रसेल, कमिंस के साथ खेलने को तैयार हूं : बेंटन - Indian Premier League starting

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन ने कहा है कि वो अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले आईपीएल में आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं.

batsman Tom Banton
batsman Tom Banton
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:56 AM IST

अबु धाबी : बल्लेबाज टॉम बेंटन इस आईपीएल में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर बेंटन के हवाले से लिखा है, "मैं खासतौर पर आंद्र रसेल और पैट कमिंस के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैंने रसेल को पिछले साल खेलते हुए देखा था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उन जैसे खिलाड़ी से सीखना शानदार रहा है."

batsman Tom Banton
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन

बेंटन ने कहा, "कुछ और खिलाड़ी मेरी ही उम्र के हैं, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, शुभमन गिल, जिनके साथ मैं खेला हूं। दोबारा उनके देखना अच्छा होगा." मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम के बारे में बेंटन ने कहा, "मैं उनके साथ बीबीएल के दौरान आईपीएल नीलामी के एक दिन बाद डिनर पर गया था, क्रिस लिन के साथ भी, जो नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. मैं शुरुआत से ही आईपीएल को लेकार काफी उत्साहित था."

batsman Tom Banton
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन

बेंटन पहले एक हॉकी खिलाड़ी हुआ करते थे. उन्होंने बताया, "मैं ड्रैग फ्लिकर था. मेरे पिता हॉकी खेला करते थे और मैं एक तरह से उनके नक्शे कदम पर चला. मैंने तीन साल की उम्र से 17 साल की उम्र तक हॉकी खेली. मैं 16 साल का था जब मैंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू किया और मुझे कोई एक खेल चुनना पड़ा तो मैंने क्रिकेट को चुना."

IPL
आईपीएल 2020

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत अगले महीने 19 सितंबर से हो रही है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.

अबु धाबी : बल्लेबाज टॉम बेंटन इस आईपीएल में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर बेंटन के हवाले से लिखा है, "मैं खासतौर पर आंद्र रसेल और पैट कमिंस के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैंने रसेल को पिछले साल खेलते हुए देखा था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उन जैसे खिलाड़ी से सीखना शानदार रहा है."

batsman Tom Banton
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन

बेंटन ने कहा, "कुछ और खिलाड़ी मेरी ही उम्र के हैं, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, शुभमन गिल, जिनके साथ मैं खेला हूं। दोबारा उनके देखना अच्छा होगा." मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम के बारे में बेंटन ने कहा, "मैं उनके साथ बीबीएल के दौरान आईपीएल नीलामी के एक दिन बाद डिनर पर गया था, क्रिस लिन के साथ भी, जो नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. मैं शुरुआत से ही आईपीएल को लेकार काफी उत्साहित था."

batsman Tom Banton
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन

बेंटन पहले एक हॉकी खिलाड़ी हुआ करते थे. उन्होंने बताया, "मैं ड्रैग फ्लिकर था. मेरे पिता हॉकी खेला करते थे और मैं एक तरह से उनके नक्शे कदम पर चला. मैंने तीन साल की उम्र से 17 साल की उम्र तक हॉकी खेली. मैं 16 साल का था जब मैंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू किया और मुझे कोई एक खेल चुनना पड़ा तो मैंने क्रिकेट को चुना."

IPL
आईपीएल 2020

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत अगले महीने 19 सितंबर से हो रही है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.