हैदराबाद : राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही. डेविड वॉर्नर और साहा ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. साहा 13 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार 8वीं बार अर्धशतक लगाया.
मनीष पांडे ने एक बार फिर तेजतर्रार पारी खेलकर टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. मनीष पांडे ने 25 गेंद में 36 रन बनाए. वहीं आखिरी के ओवरों में केन विलियमसन और मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ शॉट लगाकर टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया. कप्तान केन विलियमसन ने 7 गेंद में 14 रन बनाया.
मुजीब उर रहमान ने अपने 4 ओवर में 66 रन लुटाए. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके. मुरुगन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.
टीमें :
हैदराबाद : डेविड वार्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा
पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान