अबू धाबी : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 164/6 पर रोकने के लिए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार भूमिका अदा की. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बैंगलोर की ओर से विराट कोहली (9) और एबी डी विलियर्स (15) बड़ा स्कोर कायम करने में नाकाम रहे लेकिन देवदत पडिकल ने 45 गेंदों में 74 रन बनाए और इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में क्रिकेट फैंस को प्रभावित किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव, सचिन से लेकर शास्त्री तक ने की तारीफ
गौरतलब है कि मैच का सबसे मुख्य पड़ाव बुमराह की गेंदबाजी भी था. बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने पांच गेंदों में तीन विकेट चटका कर आरसीबी को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. आखिरी पांच ओवरों में आरसीबी चार विकेट के नुकसान पर 35 रन ही बना पाई थी. बुमराह की गेंदबाजी पर मुंबई के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने भी बात की.
क्रुणाल ने कहा, "पावरप्ले के बाद ये शानदार वापसी थी. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और हमने दूसरे हाफ में सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की और हमें इसका परिणाम भी मिला."
![जसप्रीत बुमराह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2fcaf3c547abbed33b8e37400496adf6_0510newsroom_1601865554_342.jpg)
बुमराह की गेंदबाज पर क्रुणाल ने कहा, "निसंदेह उन्होंने जिस तरह गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी. वैसे भी उन्होंने हमारे लिए ऐसा कई बार किया है और आज उनका ये किया काफी मायने रखता है."
यह भी पढ़ें- IPL 2020: CSK और धोनी के समर्थन में उतरी पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान, कहा...
फिर उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा, "मैं चीजों को किफायती बनाने पर देख रहा था. मैं हमेशा अपनी ताकत वापस करता हूं और मेरी ताकत अलग-अलग हो रही है और मैं उसी चीज को करने के लिए खुद को समर्थन देता हूं." क्रुणाल ने कहा कि टीम ने पारी की शुरुआत में पीछा करते हुए आरसीबी स्कोर को खुशी से लिया होगा.