कोलकाता : आज इडन गार्डन्स में खेले गए केकेआर और एसआरएच के बीच मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया है. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने केकेआर के सामने 182 रनों का लक्ष्य सामने रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की ओर से मैच के अंत में रसल और शुभमन गिल की धुंआधार पारी की बदौलत कोलकाता ने ये मैच जीता.
कोलकाता के लिए क्रिस लिन और नितीश राणा ने ओपनिंग की. क्रिस लिन ने 11 गेंदों पर 7 रन बनाए और राणा ने 47 गेंदों पर 68 रन जड़े. रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 35 रन बना सके वहीं, दिनेश कार्तिक 4 गेंदों पर महज 2 रन बना सके. आपको बता दें कि आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 10 गेंदों पर 18 रनों की नाबाद पारी खेली.
वहीं, एसआरएच की गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 37 रन दिए. शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट खो कर 181रन बनाए. आपको बता दें कि आज कमाल की बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली आंद्रे रसल की गेंद पर आउट हो गए.
वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने भी वॉर्नर का बखूबी साथ निभाया 34 गेंदों पर 39 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद पीयूष चावला की गूगली में फंस कर जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए.फिर यूसुफ पठान मैदान में उतरे और 1 रन बनाकर रसल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
बेयरस्टो के बाद विजय शंकर ने हैदराबाद की बैटिंग का मोर्चा संभाला और उन्होंने 40 रनों की नाबाद पारी खेली और मनीष पांडे ने भी 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, केकेआर की गेंदबाजी की बात हो तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 31 रन दिए. पीयूष चावला ने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. लॉकी फर्गुसन ने भी 4 ओवर में 34 रन दिए. सुनील नाराइन ने 3 ओवर गेंदाबजी कर 29 रन दिए. कुलदीप यादव ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन दिए वहीं, आंद्रे रसल ने तीन ओवर गेंदबाजी कर 32 देकर 2 विकेट लिए और नीतिश राणा ने एक ओवर गेंद डाल कर नौ रन दिए.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा.
हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार(कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन.