ETV Bharat / sports

आखिर जैक्स कैलिस ने क्यों शेव की आधी दाढ़ी और आधी मूंछ? - दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम

जैक्स कैलिस ने अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करा ली है. कैलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह अगले कुछ दिनों तक इसी रूप में नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने 'सेव द राइनो' चैलेंज स्वीकार किया है.

JACQUES KALLIS
JACQUES KALLIS
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 2:31 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इन दिनों अजीबोगरीब +स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. कैलिस ने अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करा ली है. कैलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आधी दाढ़ी और आधी मूंछ में दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर ने उनके फैंस को चौंका दिया है.

कैलिस ने हालांकि अपनी इस स्थिति को साफ कर दिया है. कैलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह अगले कुछ दिनों तक इसी रूप में नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने 'सेव द राइनो' चैलेंज स्वीकार किया है.

कैलिस के मुताबिक उनके देश में राइनोज की संख्या तेजी से घट रही है और इन्हें बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जो इस चैलेंज को स्वीकार करेगा और इस अभियान का साथ देगा, उसे अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करानी होगी.

कैलिस को विश्व क्रिकेट के महानतम हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. कैलिस ने अपने देश के लिए 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन और 292 विकेट, 328 वनडे मैचों में 11,579 रन और 273 विकेट तथा 25 टी-20 मैचोंे में 666 रन और 12 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स कोड 2017 की समीक्षा के लिए खेल मंत्रालय ने विशेषज्ञों की समिति गठित की

कैलिस के नाम टेस्ट मैचों में 45 शतक हैं और वह सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (51) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इन दिनों अजीबोगरीब +स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. कैलिस ने अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करा ली है. कैलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आधी दाढ़ी और आधी मूंछ में दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर ने उनके फैंस को चौंका दिया है.

कैलिस ने हालांकि अपनी इस स्थिति को साफ कर दिया है. कैलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह अगले कुछ दिनों तक इसी रूप में नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने 'सेव द राइनो' चैलेंज स्वीकार किया है.

कैलिस के मुताबिक उनके देश में राइनोज की संख्या तेजी से घट रही है और इन्हें बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जो इस चैलेंज को स्वीकार करेगा और इस अभियान का साथ देगा, उसे अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करानी होगी.

कैलिस को विश्व क्रिकेट के महानतम हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. कैलिस ने अपने देश के लिए 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन और 292 विकेट, 328 वनडे मैचों में 11,579 रन और 273 विकेट तथा 25 टी-20 मैचोंे में 666 रन और 12 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स कोड 2017 की समीक्षा के लिए खेल मंत्रालय ने विशेषज्ञों की समिति गठित की

कैलिस के नाम टेस्ट मैचों में 45 शतक हैं और वह सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (51) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

Intro:Body:

आखिर जैक्स कैलिस ने क्यों शेव की आधी दाढ़ी और आधी मूंछ?





नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इन दिनों अजीबोगरीब स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. कैलिस ने अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करा ली है. कैलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आधी दाढ़ी और आधी मूंछ में दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर ने उनके फैंस को चौंका दिया है.

कैलिस ने हालांकि अपनी इस स्थिति को साफ कर दिया है. कैलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह अगले कुछ दिनों तक इसी रूप में नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने 'सेव द राइनो' चैलेंज स्वीकार किया है.

कैलिस के मुताबिक उनके देश में राइनोज की संख्या तेजी से घट रही है और इन्हें बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जो इस चैलेंज को स्वीकार करेगा और इस अभियान का साथ देगा, उसे अपनी आधी दाढ़ी और आधी मूंछ शेव करानी होगी.

कैलिस को विश्व क्रिकेट के महानतम हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. कैलिस ने अपने देश के लिए 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन और 292 विकेट, 328 वनडे मैचों में 11,579 रन और 273 विकेट तथा 25 टी-20 मैचोंे में 666 रन और 12 विकेट लिए हैं.

कैलिस के नाम टेस्ट मैचों में 45 शतक हैं और वह सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (51) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.